Labels

types of electricity

                   बिधुत (electricity) कितने प्रकार के होती हैं।

 बिधुत दो प्रकार के होती है 1. स्थित बिधुत (static electricity)  जो बिजली दो धातुओं को आपस मे  रगड़ कर बिजली उत्पन्न किया गया हो जैसे बिल्ली के खाल पे अम्बर के छड़ को रगड़ कर बिजली उत्पन्न करना या प्रयोग के तौर पर कोई व्यक्ति बालों को कंघी से झारता है तो उसकी कंघी मे कागज के छोटे-छोटे टुकड़े को अपनी ओर आकर्षित करने का गुण आ जाता है उसी गुण को स्थित बिधुत (static electricity) के नाम से जानते हैं। इस बिधुत को एक स्थान से दुसरे स्थान पे नहीं ले जा सकते है
2.गतिशील बिधुत (Dynamic electricity) इस बिधुत को एक स्थान से दुसरे स्थान तक आसानी से लेजा सकते है इसका उत्पादन अल्टरनेटर, सोलर प्लेट, बेट्री इत्यादि द्वारा किया जाता है इस बिधुत को तार एवं केबल के माध्यम से कही भी पहुंचा सकते हैं।


No comments:

Post a Comment

July 2018 exam time table